जिस तरह से वर्तमान समय में पूरे जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है स्थिति भयावाह होती जा रही है, निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है जिले की गरीब जनता इलाज के अभाव में दर-दर भटक रही है कोल्हान के सरकारी अस्पताल या फिर सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है,वार्ड बॉय की कमी,बेड की कमी,जीवन रक्षक दवा की कमी जैसी समस्याएं चर्म पर है शहर में डेंगू के रोकथाम के लिए किसी तरह का कोई कड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है, इनका नेतृत्व कर रहे संजीव आचार्य ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को सिर्फ स्वार्थ सिद्ध करना आता है राज्य की जनता मर रही है उससे उनका कोई सरोकार नहीं उन्होंने कहा कि समस्याएं बढ़ती जा रही है पर इन समस्याओं से वे अपने आप को दरकिनार कर रहे हैं उन्होंने कहा ऐसे में राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर उनके इस्तीफा की मांग की जा रही है