अपराध समीक्षा को लेकर डीएसपी ने बैठक की

Spread the love

रिपोर्टर जितेन सार बुंडू


बुंडू डीएसपी क्रिस्तोफ़र केरकेट्टा ने सोमवार को अपराध समीक्षा को लेकर बैठक की । बैठक में बुंडू अनुमंडल क्षेत्र के बुंडू , तमाड़, सोनाहातु व राहे थाना प्रभारी उपस्थित थे । डीएसपी क्रिस्तोफ़र केरकेट्टा ने बताया कि बैठक में नकसली गतिविधियों पर चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त क्षेत्र में अफ़ीम की खेती पर निगरानी रखने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दी गई । उन्होंने कहा कि आगामी दुर्गा पूजा को निर्देश दिया गया कि सभी पूजा पंडालों में अग्निशामक लगना सुनिश्चित करें । पूजा पंडाल से स्वयं सेवकों की सूची प्राप्त करें । पूजा पंडालों के अध्यक्ष एवं सचिवों के मोबाईल नंबर रखे और पूजा के दौरान उनके संपर्क में रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *