![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG_20231008_170325-1024x573.jpg)
शहर के पारडीह क्षेत्र से सटे फदलोगोड़ा इलाके मे इनके द्वारा स्थानीय महिला मजदूरों के साथ एक बैठक की गई.
बैठक मे महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह, प्रदेश महिला इंटक की उपाध्यक्ष उषा सिंह समेत महिला इंटक की कई पदाधिकारी एवं स्थानीय कामगार महिलाएं मौजूद रही, इस दौरान महिलाओं ने अपने कार्य क्षेत्र मे आ रहीं समस्याओं से महिला इंटक के पदाधिकारियों कों अवगत करवाया, महिला इंटक की पदाधिकारियों ने सभी कों एकजुट रहकर समस्याओं का डंटकर मुकाबला करने कों सलाह दी, उन्होंने कहा की महिलाओं कों सामान काम का सामान वेतन, उनके पीएफ इएसआई, समेत कई ऐसे मुद्दे है जिसको लेकर महिला इंटक संघर्षरत है, और इस तरह से ग्रामीण इलाकों मे कामगार महिलाओं कों जागरूक किया जा रहा है ताकि उन्हें अपना अधिकार मिल सके.