बताया जा रहा है कि शव बीते तीन दिनों से नाले में पड़ा हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रापचा पंचायत के मुर्गाघुटू गांव के आसपास एक वृद्ध महिला लावारिस रूप में घूमा करती थी. पिछले तीन दिनों पूर्व अत्यधिक बारिश होने के चलते महिला के नाले में गिरने से संभवत: उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद शव 3 दिनों से नाले में ही पड़ा हुआ था. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तीन दिन पूर्व गम्हरिया थाना पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी गई थी. लेकिन महिला का शव नाले से नहीं निकाला गया. इधर शव से लगातार बदबू आने के बाद ग्रामीणों द्वारा बीती रात रापचा पंचायत से सटे कांड्रा पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई ,जिसके बाद शुक्रवार सुबह कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने मौके पर पहुंचकर लावारिस महिला के शव को नाले से निकाल पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा.