
चांडिल। (जगन्नाथ चटर्जी) नीमडीह प्रखंड के चिंगड़ापाड़कीडीह में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में प0 बंगाल के मुर्मू स्पोर्टिंग मारेडीह ने ब्लैक लीगल गम्हरिया को हरा कर विजेता बना। जबकी ब्लैक लीगल गम्हरिया को उप विजेता से संतुष्ट रहना पड़ा। हेम्ब्रम स्पोर्टिंग ईचागढ़ तृतीय व मार्डी एफसी गम्हरिया चतुर्थ स्थान पर रहा। विजेता टीम को नगद 30 हजार,उप विजेता टीम को नगद 25 हजार एवं तृतीय तथा चतुर्थ स्थान पर आने वाले टीमों को क्रमश:12-12 हजार रूपया पुरस्कार स्वरूप दिया गया। मुख्य अतिथि झामुमो के बरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि वर्तमान समय में स्वस्थ जीवन के लिए खेल जरूरी है,कई खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपना अलग पहचान स्थापित कर चुके है। इस मौके पर मुखिया सुभाष सिंह,विश्वनाथ मंडल,अंगद सिंह,हाड़ीराम सोरेन, भाष्कर टुडू,कृष्णादास महतो,राजू हेम्ब्रम,कालीपद टुडू आदि उपस्थित थे।