2 अक्टूबर यानी वो दिन जिस दिन देश के दो महापुरुषों का जन्म हुआ था महात्मा गांधी जिन्हें हम राष्ट्रपिता की उपाधि देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन व्यतीत करने वाले स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री इन दोनों महापुरुषों का जन्म दो अक्टूबर को हुआ, वैसे 2 अक्टूबर को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए कई ऐसे अभियान की शुरुआत किए जिनमें अंतिम व्यक्ति तक ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की 2 अक्टूबर से 1 दिन पहले केंद्र सरकार के आह्वान पर 1 अक्टूबर 1 घंटे का समय पूरे देशवासियों ने निकाल कर स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया और आज 2 अक्टूबर को पूरे देश समेत जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में महात्मा गांधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता,पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग जिले के उपायुक्त, एसएसपी समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए, जयंती कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को स्वास्थ्य मंत्री और उपायुक्त ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया, जहां अपने संबोधन में उन्होंने महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों के राह पर चलने का आह्वान किया और अपने जीवन में अनुशासन लाते हुए अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने का आह्वान किया