रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
झारखंड राज्य के अनुदानित सभी इंटर कॉलेज को अधिग्रहण करने के विरुद्ध शिक्षकों ने एकदिवसीय विधायक विकाश मुंडा के बुंडू आवास घेराव सह धरना कार्यक्रम आयोजित किया। धरना के बाद शिक्षकों ने सामूहिक रूप से विधायक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मांग रखी है कि इंटर कॉलेजों में कार्यरत शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की दयनीय आर्थिक स्थिति पर विचार करते हुए राज्य के अनुदानित सभी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिल सके। साथ ही यदि झारखंड सरकार यदि इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों का विलय प्लस-टू विद्यालय में करेगी तो साथ साथ शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भी विलय प्लस टू विद्यालय में करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो राज्य के सभी इंटर कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी सरकार की इस नीति का विरोध करेंगे।