जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम में एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरीज का नाम रिंटू माझी बताया जा रहा है जो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मरीज को आज ही भर्ती कराया गया था. उसने रेलवे ट्रैक के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसे घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल लाया गया था. यहां उसने अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.