शुक्रवार को जेएनएसी के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाया. अधिकारी बुल्डोजर लेकर पहुंचे और अतिक्रमण कर बनाए गए दुकान को हटवाया. मौके पर मौजूद जेएनएसी के सिटी मैनेजर अनय राय ने बताया कि बीती रात एसडीओ द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था. इसी बीच उन्होंने अतिक्रमण कर बनाए जा रहे दुकान को हटाने का आदेश दिया था. बावजूद इसके दुकान को बनाया गया. इसी पर कार्रवाई करते हुए आज दुकान को हटाया गया.सिंहभूम चैंबर ने कार्रवाई का किया समर्थनइधर, प्रसासन की इस कार्रवाई का सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी समर्थन किया है. मौके पर पहुंचे चैंबर के मानव केड़िया ने बताया कि उक्त दुकान को अतिक्रमण कर बनाया जा रहा था इससे दुसरे दुकानदार को परेशानी हो रही थी. इसको लेकर एसडीओ से शिकायत की गई थी. शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि इस तरह अतिक्रमण करना गलत है. चैंबर ऐसे लोगों का साथ नहीं देगा.