घटना के बाद दोनों जिलों में सनसनी फैल गई है. उधर सूचना मिलते ही राज्य के आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. इधर गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने 24 घंटे बाद 15 मिनट के अंतराल पर दोनों छात्रों के शवों को बाहर निकाला जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया है. बता दे कि दोनों छात्र अपने दोस्तों संग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. मृतकों में मानगो सुभाष कॉलोनी का कुणाल और सिदगोड़ा निवासी विनायक कुमार शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों युवकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है