गुप्त सुचना के आधार पर विभाग ने सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह क्षेत्र के कोंदा भट्टा मे छापेमारी की, यहाँ तमाम नकली विदेशी शराब बनाया जा रहा था, विभाग ने यहाँ से तैयार नकली विदेशी शराब, बोतल के ढक्कन, सरकारी होलोग्राम एवं अंग्रेजी शराबों के स्टिकर कों बरामद किया है, हालांकि यहाँ किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है, लेकिन विभाग नकली शराब के विरुद्ध करवाई मे इसे एक बड़े करवाई के रूप मे देख रही है.