पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट के चपेट में आज एक ट्रैक्टर आ गया। आईईडी विस्फोट के चपेट में आकर ट्रैक्टर का ड्राईवर और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सीआरपीएफ कैम्प के लिए ईंट और अन्य सामान ले जा रहा था। इस दौरान कुईड़ा के आगे ट्रैक्टर का पहिया आईईडी प्रेशर बम के ऊपर चढ़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में ट्रैक्टर का चालक और अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सोनुआपुलिस व सीआरपीएफ की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा लाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया.