जमशेदपुर,
चेंबर के वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि हम लोग इन दो तिथियां में अपने फार्म भरेंगे। जमशेदपुर के व्यापारी ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान के व्यापारी चेंबर के 2021- 23 के कार्य को देखते हुए चाहती है कि यह टीम पुन: रिपीट करें।
उन्होंने कहा कि आज लगभग 100 लोग फार्म लेने के लिए यहां आए हैं और लोगों में काफी उत्साह है। पिछले 2 वर्षों में चेंबर को कॉरपोरेट लुक मिला है। इसके अलावा चेंबर द्वारा विभिन्न तरह के कार्यों को किया गया है, जिसके कारण व्यापारी वर्ग, उद्योग वर्ग सभी में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी हमारी टीम विजयी होगी।