बता दें डुमरी विधानसभा सीट से विधायक रहे स्वर्गीय जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन के बाद उक्त सीट मे उपचुनाव हुआ जिसमे झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने एन.डी.ए की प्रत्याशी कों 17 हजार मतों से मात दे दिया, इसके बाद राज्य भर के झामुमो कार्यकर्ताओं मे जीत का जोश दिखा, जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर जिला झामुमो के द्वारा आतिशबाज़ी की गई साथ ही एक दूसरे कों लड्डू खिलाकर मुँह मीठा करवाया, झामुमो नेता प्रमोद लाल ने कहा की यह जनता की जीत है, राज्य की जनता अपने युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों कों मजबूत करना चाहती है और आगे भी राज्य की जनता उनके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी.