एसएसपी प्रभात कुमार ने निरीक्षण के दरम्यान सबसे पहले साकची सीसीआर का जायजा लिया रात्रि में तैनात ओडी ऑफिसर समेत पुलिसकर्मियों से अहम मुद्दों पर बात की उसके बाद एसएसपी ने सीधे सिद्धगोड़ा थाना की तरफ रुख किया थाना पहुंचने पर थाना प्रभारी रंजीत कुमार से बातचीत के दौरान एसएसपी ने उनके इलाके में हो अवैध कार्यों में एकदम से नकेल कसने की बात कही एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में थाना क्षेत्र में अवैध धंधा नहीं चलना चाहिए अगर कोई चला भी रहा है तो उसे जल्द से जल्द करवाई उस धंधे को बंद कराया जाए।सिद्धगोड़ा थाना का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने सीधे टेल्को थाना में धावा बोला वहां पर थाना प्रभारी और रात्रि ड्यूटी में तैनात सभी से पूछताछ की व टेल्को थाना के आसपास अड्डाबाजी खुले में शराब सेवन जैसे किसी भी तरह की गतिविधि में विशेष ध्यान देने की बात कही।टेल्को के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने सीतारामडेरा थाना पहुंचे और वहा थाना प्रभारी भूषण कुमार व ओडी ऑफिसर से बात की एसएसपी ने थाना प्रभारी भूषण कुमार से कहा कि सीतारामडेरा के उरांव बस्ती में कई वर्षों से चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसा गया है. इस कड़ी को टूटने नहीं देना है. और इस तरह के कारोबार में लिप्त लोगों को एक विशेष कैंप लगाकर सरकारी योजना का लाभ दिलाना है. ताकि लोग इस दलदल से पूर्ण रूप से बाहर आ सके और समाज में एक अच्छा वातावरण पैदा हो।