चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के छात्रों ने विभाग स्तरीय प्रशन मंच पर अपना नाम रोशन किया है। विभाग स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन जमशेदपुर की बागबेड़ा में किया गया था। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल के छात्रों विज्ञान विषय की शिशु वर्ग में प्रथम, एवं शिशु वर्ग से वैदिक गणित में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान विष्णु गांगुली, सायन डा एवं महादेव सिंह एवं बाल वर्ग में भी विज्ञान विभाग में प्रथम स्थान निकिता महतो, पार्वती सिंह मुंडा, सुष्मिता महतो, वैदिक गणित में शिशु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्राचार्य सुब्रतो चटर्जी ने सभी का उज्जवल भविष्य का कामना किया।