जमशेदपुर
आपको बता दे कि मंदिर प्रांगण में पहले मिट्टी की था जिस कारण कभी या किसी ने नोटिस नहीं किया था कि पेड़ से पानी गिर रहा है लेकिन एक हफ्ता पहले जब मंदिर परगना में जमीन में सीमेंट का फ्लोर बनकर तैयार हो गया जिसके बाद मंदिर प्रांगण में ऑटो स्टैंड के ड्राइवर ने इस बात का नोटिस किया कि पेड़ से पानी टिप टिप कर बरस रहा है पिछले कई दिनों से जमशेदपुर में बारिश नहीं हुई है इसके बावजूद इस पेड़ से लगातार पानी गिर रही है वहीं जब पेड़ के पत्तों पर हमने जूम करके देखा तो पाया कि बर्फ के जैसा आकृति बनी हुई है और उसे पानी टिप टिप कर गिर रहा है लोग इस पेड़ को देखने पहुंच रहे हैं और यह नजारा देखकर देखकर लोगों का कहना है कि इसी को कहते हैं कुदरत का करिश्मा