इस दौरान उनके साथ जिला प्रधान न्यायधीश, जिले के उपायुक्त एवं जिले के एसएसपी मौजूद रहे, उनके द्वारा कल की घटना कों लेकर एक बैठक की गई, जिसके बाद उन्होने घूम घूम कर न्यायलय परिसर का निरिक्षण किया, साथ ही परिसर की पार्किंग वयवस्था एवं सुरक्षा कों लेकर भी जानकारी हासिल की.