रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र गभेड़या गाँव के सरजमकैर टोला में के बीती संध्या मुगली देवी 50 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गईं है। मामला दशम फॉल थाना को जानकारी प्राप्त होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।
हालांकि यह हत्या किस वजह से की गई है इसकी जानकारी नहीं मिली है। हर बिन्दुओ पर दशम फॉल पुलिस जांच कर रहे हैं स्थानीय तथा वृद्ध के परिजनों को मामले को लेकर पूछताछ किया जा रहा है।