चांडिल। मंगलवार को ईंचागढ के विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में ईंचागढ प्रखंड कार्यालय में राशन डीलर, पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों का संयुक्त रूप से बैठक हुई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने डीलरों को राशन समय पर उपलब्ध कराने, लाभूकों को समय पर सही वजन के साथ उपलब्ध कराने अधिकांश राशन डीलरों का अगस्त का अनाज नील कर दिया गया है, जिससे डीलर राशन वितरण करने में सक्षम नहीं है। राशन कार्ड से नाम हटाने व जोड़ने को सुगम बनाने का मांग किया। विधायक ने कहा सभी समस्याओं को लेकर उच्च पदाधिकारी से बात कर इसे दुर करने का पहल किया जाएगा। उन्होंने कहा समय पर अनाज आपूर्ती करने को लेकर एमओ को दिशा निर्देश दिया गया है। लाभूकों को हर हाल में बीना कटौती किए समय पर अनाज आपूर्ती करने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर भोलाशंकर महतो, राजकुमार रजक, एजीएम किरीटी भूषण गोप, विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, राखोहरी सिंह मुंडा, लक्ष्मी देवी, कृष्ण सिंह मुंडा, निताई उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।