जमशेदपुर में रक्षाबंधन पर राखियों से नवाचार का अंकुर फूट रहा है परंपरागत रूप से रेशमी और सूती धागों से बनी राखियों से इधर अब गाय के गोबर में बीज मिलाकर रक्षासूत्र बनाए जा रहे हैं

Spread the love

JAMSHEDPUR

इससे पौधों के साथ भाई-बहन का स्नेह भी लहलहाएगा शहर के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ईको फ्रेंडली राखियां बनाकर अनूठी पहल की है सीमा पांडे ने बताया कि इस स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गाय के गोबर में तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ, किनोवा व अन्य बीज पिरोकर रक्षासूत्र बना रही हैं। संदेश साफ है कि राखियों को पेड़ों के नीचे रखने के बजाय पौधा ही बना दिया जाए उन्होंने बताया कि राखियों को गोगा नवमी के दिन गमले में डालकर पौधा अंकुरित किया जा सकता है इन राखियों को देशभर में भेजा जा रहा है।

यह राखियां पूरी तरह से गाय के गोबर से बनाई गई है और इको फ्रेंडली है. आजकल बाजार में बिकने वाली प्लास्टिक और अन्य तरह की राखियां वातावरण को प्रदूषित करती है और रक्षाबंधन के बाद कूड़े का कारण भी बनती है. लेकिन सदस्यों ने बताया कि गाय के गोबर से बनी इन राखियों में तुलसी के बीज भी डाले गए हैं. रक्षाबंधन के बाद जब यह राखियां उपयोग में नहीं रहेगी तो इन्हें आप गमले में डाल सकते हैं. जिसमें यह मिट्टी के साथ खुल जाएगी और कछ समय बाद उसे मिट्टी में तुलसी का बीज होने की वजह से एक तुलसी का पेड़ भी उत्पन्न होगा. उन्होंने बताया कि इन राखियों की कीमत मात्र 25 से 30 रुपए है.जमशेदपुर शहर नगर के साथ शहर के कई स्थानों पर ऐसी के लिए स्टॉल लगाई गई है और यह राखियां दिल्ली,हैदराबाद, कोलकाता जैसी महानगरों में भेजी गई ऑडर के अनुसार
गरीब महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से राखी बनवाना शुरू किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *