जहां टाटा स्टील के वी पी चाणक्य चौधरी यूनियन के सदस्य एवं खेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे।बिष्टुपुर स्थित सर दोराबजी पार्क में उद्योग जगत के महानायक सर दोराबजी टाटा की 164 वा जयंती के अवसर पर शहर के अलावा टाटा स्टील के सभी अधिकारी मौजूद थे ।जहां सभी ने सर दोराबजी टाटा को अपने श्रद्धांजलि अर्पित की वही इस अवसर पर टाटा स्टील के वी पी चाणक्य चौधरी ने कहा कि खेल से सर दोराबजी टाटा को गहरा लगाव था जहां उन्होंने खिलाड़ियों के लिए अपने घर का हीरा तक गिरवी रख दिया था। ऐसे महान नायक को हम आज याद कर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे है.