शव यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के सचिव राजा सिंह राजपूत कर रहे थे, शव यात्रा के माध्यम से उन्होंने देश की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा, इस दौरान पार्टी के जिला के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे, पार्टी पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि पूरे देश में महिला उत्पीड़न बढ़ गया है, केंद्र सरकार द्वारा रोजगार का वादा किया गया था आज युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं महंगाई चरम पर है उन्होंने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण में करोड़ों का घोटाला केंद्र सरकार के द्वारा किया गया, जिसका विरोध जताते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा रामलीला मैदान से साकची गोल चक्कर तक देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का शव यात्रा निकालकर उनका अंतिम संस्कार किया गया