चांडिल। नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे ने गोस्वामी तुलसीदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे ने कहा कि कुछ काल राजापुर रहने के बाद वे पुन: काशी चले गये और वहाँ की जनता को राम-कथा सुनाने लगे। कथा के दौरान उन्हें एक दिन मनुष्य के वेष में एक प्रेत मिला, जिसने उन्हें हनुमान जी का पता बतलाया। हनुमान जी से मिलकर तुलसीदास ने उनसे श्री रघुनाथ जी का दर्शन कराने कि प्रार्थना किए। इस मौके पर एडवोकेट निखिल कुमार, शशि भूषण पांडे, शांति राम महतो, पवन कुमार महतो, देवकृष्णा महतो, गौरव महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।