परिजनों ने आरोप लगाया कि 4 दिन पहले 22 वर्षीय मोहम्मद निसार ड्यूटी कर घर लौट रहा था तभी शिव घाट के पास स्थित टाल में वाहनों की कटिंग की जा रही थी तभी बुरादा मोहम्मद निसार की आंखों में घुस गया जिसकी वजह से आज ऑपरेशन की नौबत आ गई है लेकिन परिवार वालों के पास इतना पैसा नहीं थी वे मोहम्मद निसार का इलाज करवा पाए, परिवार वाले टाल मलिक से मिलने गए तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया थक हारकर परिजन अपनी समस्या लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी से टाल मलिक की शिकायत की साथ ही साथ बताया कि जितने भी चोरी की गाड़ियां हैं उस टाल में कटिंग की जा रही है उस पर भी जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए