
सरायकेला
शनिवार की सुबह कांड्रा ओवरब्रिज के समीप किराए के मकान में राहनेवाले अमलगम कंपनी के मजदूर 45 वर्षीय रमेश हांसदा, उसकी 40 वर्षीय पत्नी माधुरी हांसदा, बड़ी बेटी 14 वर्षीय प्रतिमा एवं छोटी बेटी 9 वर्षीय प्रिया को बेसुध अवस्था में पुलिस ने घर से बरामद कर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां मजदूर रमेश हांसदा एवं उनकी छोटी बेटी प्रिया की स्थिति नाजुक बताते हुए चिकित्सकों ने जमशेदपुर रेफर कर दिया है. वही पत्नी माधुरी एवं बड़ी बेटी प्रतिमा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मजदूर रमेश हांसदा परिवार सहित कांड्रा ओवर ब्रिज के समीप राजू महतो के मकान में किराए पर रहता था. शुक्रवार की रात मजदूर खाना- पीना खाकर अपने घर में परिवार सहित सो गया. सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घर के एस्बेस्टस को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. जहां देखा सभी बेसुध अवस्था में पड़े हुए हैं. जिसके बाद फौरन सभी को रेस्क्यू करते हुए सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचा. जहां रमेश हांसदा एवं उनकी छोटी पुत्री प्रिया की स्थिति नाजुक देखते हुए दोनों को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. बेसुध होने के पीछे चिकित्सक जहर खाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं. वैसे मजदूर एवं उसका परिवार इस अवस्था में कैसे पहुंचा, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. फिलहाल चिकित्सक सभी की जान बचाने में जुटे हैं.