सरायकेला उपायुक्त ने खुद दवा खाकर किया अभियान का शुभारंभ, कहा जनभागीदारी से मिटेगा फाइलेरिया

Spread the love

सरायकेला

राज्यभर में शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा अभियान

सरायकेला सदर अस्पताल परिसर से गुरुवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए, आईडीया अभियान का शुभारम्भ उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा स्वंय फाइलेरिया की दवा खाकर किया गया. उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में जन- सहभागिता जरूरी है. अभियान के सफल संचालन के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सहयोग लें. इस दौरान उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि सभी दवा प्रशासक अभियान के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु शत- प्रतिशत योग्य लोगों को मानक के अनुसार दवा खिलाना सुनिश्चित करें. साथ ही इसकी सही रिपोर्ट कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराएं. उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यम से फाइलेरिया के लक्षण, उसके बचाव एवं उसके दवा के सेवन के प्रति लोगों को जागरूक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *