सरायकेला
राज्यभर में शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा अभियान
सरायकेला सदर अस्पताल परिसर से गुरुवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए, आईडीया अभियान का शुभारम्भ उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला द्वारा स्वंय फाइलेरिया की दवा खाकर किया गया. उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में जन- सहभागिता जरूरी है. अभियान के सफल संचालन के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सहयोग लें. इस दौरान उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि सभी दवा प्रशासक अभियान के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु शत- प्रतिशत योग्य लोगों को मानक के अनुसार दवा खिलाना सुनिश्चित करें. साथ ही इसकी सही रिपोर्ट कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराएं. उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यम से फाइलेरिया के लक्षण, उसके बचाव एवं उसके दवा के सेवन के प्रति लोगों को जागरूक करें.