सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्धाटन डाक्टर के सी० मुंडा ने दीप जलाकर किया।

Spread the love

सरायकेला रिपोर्ट

यह कार्यक्रम आज से प्रत्येक बुथ पर दी जाएगी आगमी 11अगस्त 2023 से 25अगस्त 2023 तक घर घर दवा खिलाने कार्यक्रम चलेगा।

दवा का मात्रा उम्र और लंम्बाई के अनुसार दी जाएगी।एमडीए,-आइडीए के तहत कार्यक्रम चला जा रहा है। नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीन 177बुथ बनया गया।एक सहिया, एक सेविका एक एसएचसी पर एक पर्यवेक्षक प्रति नियुक्ति कई।, राजेश प्रमाणिक ,दिलीप प्रमाणिक ,दिलीप महतो,जुनेश पोढ़,एम पी डब्लु,सहिया, आंगनवाड़ी केन्द्र के सेविका ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जुटे। नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन लगभग एक लाख पांच हजार आबादी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *