
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
गत ग्यारह जुलाई की सुबह बुंडू के बंजारा बाजार में हुए लूट कांड का बुंडू पुलिस ने उद्भेदन किया है। मामले में पुलिस ने चालम वरटोली, खूंटी निवासी जोटो पाहन उर्फ सोमनाथ मुंडू को गिऱफ्तार किया है। उक्त जानकारी बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में दी। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 9 एमएम का देशी पिस्तौल, 7.65 की तीन गोली, 7,65 का एक खोखा, व्यापारी से लूटा गया लकड़ी का बॉक्स (गल्ला) एवं पांच हजार रुपये बरामद किए गए हैं। डीएसपी अजय कुमार के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त जोटा पाहन ने घटना में अपना एवं अपने सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त जोटो पाहन मरांगहादा कांड का अप्राथमिक अभियुक्त भी है। ज्ञात हो कि बुंडू के पुराना बाजार टोली निवासी व्यापारी रोशन लाल भगत धान,लाह व महुआ खरीदने के उद्देश्य से बंजारा बाजार स्थित अपनी दुकान में बैठे थे। सुबह लगभग 8.30 बाइक सवार तीन लूटेरों ने उनसे रुपयों की मांग की, नहीं देने पर लूटेरों ने दो गोलियां रोशन पर चलाईं थीं और रुपयों का गल्ला लेकर फरार हो गए थे। गल्ले में लगभग 2.50 लाख रुपये थे। रोशन लाल भगत को गोली जांघ में लगी थी, जिसका इलाज मेडिका अस्पताल में किया गया था। घटना की जांच के लिए एसएसपी एवं आरएसपी के निर्देश पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी। टीम में बुंडू थाना प्रभारी संजीव कुमार, दशम फॉल थाना प्रभारी विष्णुकांत, एसआई पंकज प्रमाणिक, दिपक कुमार शामिल थे।