
चांडिल। घाघारी एवं शंकराडीह के सैंकड़ों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर चांडिल शैलेन्द्र मैथी के नेतृत्व में चांडिल एसडीएम रंजीत लोहरा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा डुटू सिंह भुमिज के द्वारा गैर कानूनी ढंग से ग्रामीण का कब्जा कर रहा है। एसडीओ ने कहा मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर झारखंड श्रमिक संघ के शैलेंद्र मेथी, कोकिल सिंह मुंडा, प्रफुल्ल सिंह मुंडा, दिलीप प्रामाणिक, सुकलाल सिंह मुंडा, सोमवारी मुंडा, बासंती देवी, बिकाश सिंह मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे।