सरायकेला रिपोर्ट
सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर मां होटल के समीप घटी एक सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित हाईवा जेएच05डीएच- 2930 ने सड़क किनारे खड़े दो वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली के स्कॉर्पियो वाहन के पिछले हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद आगे खड़ी रामगढ़ पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए आगे जाकर हाईवा को खड़ी कर चालक फरार हो गया। गनीमत रही कि घटना के दौरान गणेश महाली के वाहन में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। अन्यथा बहुत बड़ी घटना घटने की संभावना थी। भाजपा नेता गणेश महाली सहित रामगढ़ पुलिस के सुमो जीप के 6 सवार बाल बाल बच गए। दिन के तकरीबन 4:00 बजे घटी उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में रामगढ़ पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि चाईबासा कोर्ट में बंदी की पेशी करा कर लौट रहे थे। इस दौरान उक्त दुर्घटना घटी, घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने रुक कर घटना की जानकारी ली। मौके पर भाजपा नेता गणेश महाली सहित भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो और भाजपा नेता रमेश हांसदा सहित अन्य की उपस्थिति में नो एंट्री लगाए जाने की मांग की जाने लगी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आवागमन सुचारू कराते हुए इस पर गंभीरता से विचार करने को लेकर आश्वस्त किया।