सरायकेला जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी डॉ. विमल कुमार ने रविवार को सरायकेला थाने का औचक निरीक्षण किया.

Spread the love

सरायकेला

एक्शन में एसपी डॉ विमल कुमार

सरायकेला थाने का किया औचक निरीक्षण

बोले, जनता को बेहतर पुलिसिंग सेवा देना, जिले को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता

इस दौरान सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं पुलिसकर्मियों से क्षेत्र की विधि- व्यवस्था की वर्तमान हालातों से अवगत हुए. क्षेत्र में शांति कायम रखने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि जिले को अपराधमुक्त रखना व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही जनता को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें बेहतर पुलिसिंग सेवा मिलेगी. एसपी ने कहा कि जनता बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर थाना आएं. मेरा मानना है कि किसी भी मामले में दो पहलू होते हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों को सुना जाएगा. अंततः जो गलत होगा उस पर कार्रवाई होगी. निर्दोष फंसाए नहीं जाएंगे. पुलिस और जनता एक दूसरे का परस्पर सहयोग करें. ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके. उन्होंने थाना में आने वाले हर फरियादी की समस्या सुन उसका निदान करेंने का निर्देश दिया.
एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने सरायकेला में आज 2 जगहों पर मुहर्रम का जुलूस निकलने को लेकर थाना प्रभारी नीतीश कुमार को दिशा- निर्देश दिए और लोगों से अपील किया कि शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम का जुलूस निकाले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *