
कार्यक्रम के दौरान कई प्रतिभाशाली व्यक्तियों को जिन्होंने देश का नाम ऊंचा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, साथ ही साथ देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के जवानों के परिजनों को और समाज में मानव सेवा के उद्देश्य से कार्य कर रहे लोगों को शॉल ओढ़ाकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, सेवानिवृत्त एन एक्स जी कमांडो सुरेंद्र सिंह समेत सेल्यूट तिरंगा और पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सारे पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे सभी की गरिमा मयी उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां कार्यक्रम में सेवानिवृत्त एनएसजी कमांडो सुरेंद्र सिंह ने उनके द्वारा कारगिल युद्ध और 26/11 हमले में उनके और उनके साथियों द्वारा जो लड़ाई लड़ी गई उससे सभी को अवगत कराते हुए देश के प्रति राष्ट्र हित और राष्ट्र प्रेम की भावना को संजोकर जीवन जीने का आह्वान किया