
जमशेदपुर में रोबिन हुड आर्मी के 200 से ज्यादा एक्टिव सदस्य हैं । यह संस्था होटल, रेस्टोरेंट, शादी विवाह और पार्टी में excess फ़ूड को कलेक्ट कर के गरीबों और जरूरतमंदों के बीच वितरण करते हैं ।
रोबिन हुड आर्मी का इस 15 अगस्त पर “मिशन स्वदेश” पर काम कर रही है जिसमे दाल, चावल और सोया कलेक्ट कर के गांव में वितरण किया जाएगा ।
हम जमशेदपुर के जनता से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में आगे आएं और अपने क्षमता अनुसार सहयोग करें ।
आप के एक थोड़ा सा सहयोग से किसी गरीब परिवार के महीनों के राशन की उम्मीद बन सकती है ।