सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के अधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आंख के बीमारी से परेशान हैं। कुछ बालिका की आंख लाल,आंख से पानी गिरना,आंख में सुजन से परेशान थी।नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर टीम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नेत्र शिविर लगाया गया। सहायक डाक्टर ललित मोहन ने लगभग 104 बालिका की आंख का उपचार एवं बचाव की जानकारी दी। बालिका के अभिभावकों का कहना है कि डाक्टर तो आये जांच भी किए लेकिन दवा नहीं होने पर बालिका को दवा बाहर के दुकान से दवा खरीदारी करना पड़ता ।
विद्यालय के बालिका विगत दो दिन आंख के बीमारी से परेशान थे। वार्डन के कहने मेडिकल कैंप लगाया गया। डाक्टर ललित मोहन ने कहा की यह आंख की बीमारी इंफेक्शन के कारण एक से दुसरे में फैलता है। पीड़ित बालिका उपयोग का कपड़ा इस्तेमाल करने से फैलता है।बार बार आंख धोना,दवा लेने पर ठीक हो जाता है पीड़ित बालिका का तकिया, रूमाल, तौलिया का इस्तेमाल समुहिक नहीं करने की सलाह दी।