झामुमो ने बताया विरोधियों की साजिश, कहा ओछी मानसिकता से बाज आएं विरोधी
जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर पर श्रावणी मेला को लेकर लगाए गए मुख्यमंत्री के पोस्टर को असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही झामुमो नेता एवं कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसे विरोधियों का साजिश बताते हुए जमकर नारेबाजी की. झामुमो नेताओं ने कहा विरोधी मुख्यमंत्री के बढ़ते प्रभाव से घबराने लगे हैं और इस तरह की ओछी हरकत कर रहे हैं जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. झामुमो नेताओं ने जिला प्रशासन से दोषियों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की. हालांकि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फाड़े गए पोस्टर को जप्त कर अपने साथ ले गई है.