अखिलेश दुबे जीत दर्ज किए हैं कुल 11 पदों के लिए चुनाव हुआ था जिसमें से 3 पदों पर डीपी शुक्ला की टीम और 8 पदों पर टीम परिवर्तन अखिलेश दुबे की टीम की जीत दर्ज हुई है जीतने के बाद अखिलेश दुबे ने कहा कि मैंने जो वादा किया है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा सारे टीम एक साथ मिलकर काम करेगी
अध्यक्ष अखिलेश दुबे 89
महासचिव डीपी शुक्ला 78