सी.पी .कबीर क्लब की महिला समिति टुइलाडुंगरी के द्वारा देवकी साहू की अध्यक्षता में सावन महोत्सव की शुरुआत हुई मुख्य अतिथि के द्वारा दीप जलाकर किया गया

Spread the love

सी.पी .कबीर क्लब की महिला समिति टुइलाडुंगरी के द्वारा देवकी साहू की अध्यक्षता में सावन महोत्सव की शुरुआत हुई मुख्य अतिथि के द्वारा दीप जलाकर किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रुकमणी दास, विशिष्ट अतिथि सीमा सहाय (चीफ फंक्शनरी नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड झारखंड स्टेट), विशिष्ट अतिथि जया साहू ,लक्ष्मी साहू ,महिला समिति की अध्यक्ष देवकी साहू एवं बुजुर्ग महिला उपस्थिति थी महिला सदस्यों के बीच सावन क्वीन और बुजुर्ग महिला सदस्यों के बीच सावन महतारी माँ का चुनाव प्रतियोगिता में मेहंदी, हरी चूड़ी, हरी साड़ी साज सिंगार कई सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम प्रतियोगिता सदस्यों का डांस प्रतियोगिता में हरी साड़ी हाथों में मेहंदी हरि चूड़ी एवं सारा कार्यक्रम सावन और छत्तीसगढ़ी पर्व त्योहार से संबंधित है मुख्य अतिथि के द्वारा सावन क्वीन एवं सावन महतारी चीट निकाल कर सम्मानित किया गया ! महिलाओं का खेल कूद मेहंदी कंपटीशन मेहंदी का जजमेंट पूर्णिमा ललित दास और विद्या छेत्री ने किया।
सांस्कृतिक नृत्य कला मंच के द्वारा बच्चीयो का डांस का कार्यक्रम कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ी व्यंजन का फूड स्टॉल—

(1) अप्पे — पुष्पा (k), फ्रेंच फ्राई
(2) चाट –पूजा ठाकुर
(3) मैना -देवी नाश्ता आइटम स्नेक्स, मुरकू ,रखिया बड़ी, लौकी बड़ी, इडली ,अरसा
(4) अनीता — पास्ता, चाऊमीन
(5) नंद बाई –मोमोज चटनी
(6) बेबी साहू –आलू चोप
( 7) पम्मी –झालमुड़ी ,
(8 ) जमुना देवी– चाय

मुख्य अतिथि तथा प्रतियोगिता की जज श्रीमती रुकमणी दास ने क्लब के सभी सदस्यों को सावन महोत्सव की बधाई दी , साथ ही कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं का उत्साह बढ़ेगा । महिला समिति की अध्यक्ष देवकी साहू ने अपनी क्लब की महिलाओं को सावन महोत्सव पर बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं इस बार अपनी छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में सावन महोत्सव मनाई ! सावन की रानी साहू, जानकी देवी ,सावन की भाग्यशाली महिला नूतन साहू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *