इस उपलक्ष्य मे स्कुल परिसर मे मेगा ब्लड डोनशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा साथ ही स्वास्थ जाँच शिविर का भी आयोजन होगा, इस स्वास्थ जाँच शिविर मे इसी स्कुल से पास आउट तीन डाक्टर भी शामिल हो रहें हैं जो यहाँ लोगों का जाँच भी करेंगे, स्कुल प्रबंधन के अनुसार स्कुल 75 वें वर्ष मे पहुँच गई है और इस स्कुल से पास आउट छात्र आज देश और विदेश मे भी स्कुल का नाम ऊँचा कर रहे हैं, ऐसे मे इस वर्षगांठ कों मनावसेवा कर मानाने का फैसला लिया गया है.
पूर्बी घोष ( सदस्या, स्कुल प्रबंधन )