यूनियन के सदस्यों ने कहा की आज देश भर के कई दवा कंपनियों के द्वारा वहां कार्यरत मजदूरों की छटनी की जा रही है, बेवजह उनसे नौकरी छिनी जा रही है, कई ऐसी कंपनी है जिनके द्वारा बड़ी संख्या मे मजदूरों कों नौकरी से हटाया गया है, और इसी के खिलाफ यूनियन आंदोलन कर रही है, इन्होने कहा की के केंद्र सरकार द्वारा लाये गए चार श्रम कोड के लचीले वयवस्था का फायदा उठाकर तमाम कंपनी मजदूरों का शोषण कर रही है, जिसे यूनियन बर्दाश्त नहीं करेंगी, धरने के उपरांत इन्होने जिले के उपायुक्त के माध्यम से देश के श्रम मंत्री कों मांग पत्र भेजा है साथ ही मजदूरों कों उनका अधिकार दिये जाने की मांग की है.