बैठक में मुख्य रूप से अखाड़ा कमेटी के सचिव मोहम्मद शकील उर्फ लालू समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे 19 तारीख को चांद देखते ही तैयारियों को और तेज कर दी जाएगी और मोहर्रम की 1 तारीख से फातिया खानी शुरू हो जाएगी अखाड़ा कमेटी के खलीफा अब्बास अंसारी ने 28 तारीख को निकलने वाले मोहर्रम के नवमी जुलूस और 29 तारीख को निकलने वाले मोहर्रम के दसवीं के जुलूस के सफल आयोजन को लेकर अखाड़ा कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को आवश्यक आवश्यक दिशा निर्देश दिया अखाड़ा में एक से बढ़कर एक करतब दिखाई जाएगी लंगरे आम की व्यवस्था भी अखाड़ा कमेटी के द्वारा की जाएगी