इस कंपटीशन के द्वार में हुंडई कार ने मध्यम वर्ग के बारे में सोचते हुए उनके बजट के अनुरूप hundai एक्स्ट्रर लॉन्च किया है 6 लाख से इस कार की शुरुआती कीमत है और 11लाख रुपए तक आप इस कार्य को खरीद सकते हैं सबसे बड़ी बात है कि कम कीमत में एक्सयूवी के रूप में हुंडई ने बाजार में एक्स्टर को लॉन्च किया है अनुमान लगाया जा रहा है कि कार बाजार में यह मॉडल अपनी एक अलग छाप छोड़ेगी बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए कार ने पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के कार को लॉन्च किया है जानकारी देते हुए हुंडई के जी एम अजित मनी ने बताया कि कार की लॉन्चिंग डेट से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू हो गई क्योंकि इस रेंज में इतने सारे फीचर के साथ अपने आप मे यह खूबसूरत बेहतरीन और मजबूत फोर व्हीलर है उन्होंने अनुमान लगाया कि हुंडई की यह गाड़ी बाजार में अपनी एक अलग छाप छोड़ेगी, लॉन्चिंग के दौरान आदित्यपुर हुंडई शोरूम में जीएम अजीत मनी के साथ सेल्स मैनेजर सतीश सिंह और मुकेश झा समेत शोरूम के अन्य कर्मचारी भी मुख्य रूप से मौजूद थे