इस मामले में सिदगोड़ा निवासी अमित चावला ने 5 जुलाई को सिदगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. अमित ने पुलिस को बताया कि उन्हें फोन पर सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही है. शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस ने बंटी को कोलकाता के गोल्फ ग्रीन से गिरफ्तार किया है. बंटी पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज है.
जेल में रहने के दौरान आया उपाय
पूछताछ में बंटी ने पुलिस को बताया कि जेल में रहने के दौरान वह कई अपराधियों के संपर्क में आया था. इसी बीच उसे सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने का आइडिया आया. वह 23 मार्च को जमानत पर जेल से बाहर आया. जेल से आने के बाद वह दुकानों के बाहर लगे बोर्ड से संचालक का नंबर निकालता था और फिर उस नंबर पर फोन कर रंगदारी की मांग करता था.
खबर छापने के बाद भाग गया था कोलकाता
बंटी ने बताया कि उसने अमित चावला से रंगदारी की मांग की थी. इस दौरान अखबारों में खबर छपने के बाद वह कोलकाता भाग गया था जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.