रिपोर्टर जितेन सार
आपको बता दें कि बुंडू अनुमंडल के सोनाहातु प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क पर सिल्ली के पूर्व विधायक अमित कुमार महतो के समर्थकों ने सैकड़ों की तादाद पर जन आक्रोश जुलूस निकाला।जो भकुवाडीह मोड़ से जुलूस निकाल कर सोनाहातु जामुदाग रोड पर सरकार के बिरुद्ध में नारेबाजी करते हुए सोनाहातु बाजार के मुख्य चौराहे पर पुतला दहन किया। और झारखंड सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की वही झारखंड सरकार हेमंत सोरेन का पुतला दहन करते हुए चेतावनी दिया कि जल्द से जल्द सिल्ली के पूर्व विधायक अमित कुमार महतो को जेल से रिहा किया जाए।अगर रिहाई नहीं किया जाता है तो खतियान समर्थकों द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा।