परसुडीह बाजार स्थित भवन का हाल कई वर्षों से खस्ता हो चुकी है जो कि दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है भवन की इस स्थिति से दुकानदारों ने विधायक मंगल कालिंदी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द भवन का मरम्मत करवा कर इस स्थिति से निजात दिलाने की मांग की थी जहाँ इस मामले को विधायक मंगल कालिंदी ने गंभीरता से लेते हुए हस्तक्षेप किया और विभाग से संबंध में बात करते हुए जल्द से जल्द भवन के मरम्मती करण का निर्देश दिया विधायक मंगल कालिंदी के हस्तक्षेप के बाद विभाग द्वारा जर्जर भवन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी गई है इधर विधायक के हस्तक्षेप से दुकानदारों में हर्ष का माहौल व्याप्त है उन्होंने परसुडीह बाजार में विधायक मंगल कालिंदी का जोरदार स्वागत करते हुए उनके इस पहल का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया, विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की समस्या को सर्वप्रथम उनके द्वारा प्राथमिकता दी जाती है इसी कड़ी में इस कार्य को किया गया है ताकि दुकानदारों की समस्या जल्द से जल्द दूर हो