
इसी कड़ी में शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत सुनारी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संरक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया गया. इस दौरान भाजपाइयों ने घर- घर पहुंच कर केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों से संबंधित पंपलेट बांटे और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की. नीरज सिंह ने बताया कि पिछले 9 सालों में देश के हर वर्ग का विकास हुआ है. हर क्षेत्र में देश तरक्की कर रहा है. इसी को बताने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रव्यापी जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को इससे जोड़ा जा रहा है.