नदी में कई मछलियां भी मरकर ऊपर आ गई थी। आपको बता दें से 10 दिन पूर्व साकची जुबली पार्क के जयंती सरवर के तालाब में हजारों मछलियां पाई गई थी। अब स्वर्णरेखा नदी की मछलियां दूषित पानी से मर रही है। इसको लेकर पूर्वी के विधायक सरजू राय ने कहा कि मैं पिछले 2 महीने से सरकार से कह रहा हूं कि चांडिल डैम से पानी छोड़ा जाए। जिसकी वजह से बिरसानगर के मोहरदा जलापूर्ति योजना में भी पानी में कीड़े मकोड़े मिल रहे हैं। चांडिल डैम से कभी पानी छोड़ा जाता है ।कभी नहीं छोड़ा जाता है । वहीं विधायक सरजू राय ने विशेषज्ञ से बात की उनका कहना है कि मछली मरने का एकमात्र कारण होता है । पानी में ऑक्सीजन कम हो जाना ऑक्सीजन की कमी दो तरह से होती है। एक बैक्टीरियल कमी की वजह से दूसरा केमिकल पानी में गिर रहा है। इसी की वजह से पानी में झाग बनता है। अब यह दोनों में से क्या है। यह पानी की जांच के बाद ही पता चल पाएगा मैं प्रदूषण बोर्ड से कहूंगा कि पानी की जांच कराई जाए या फिर मैं स्वयं नदी का जल ले जाकर रांची लेबोरेटरी में जांच कर आऊंगा इसको लेकर टाटा स्टील और शासन-प्रशासन से ही बात करूंगा।