
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि सबों के सहयोग से बुंडू नगर पंचायत लगातार तरक़्क़ी कर रहा है । सड़क एवं नालियों की स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा कि बुंडू में बस स्टैंड एवं कांची नदी पर बीयर का कार्य इसी वित्त वर्ष में शुरू हो जाएगा । नगर पंचायत प्रशासक सह एसडीएम अजय कुमार साव ने कहा कि दीवाली से पहले बड़ा तालाब
सुंदरीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द ही 3 .50 एकड़ भूमि में बिरसा मुंडा पार्क का निर्माण भी बुंडू में किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 सौ मकानों में से लगभग 80 प्रतिशत मकान का निर्माण पूरा कर लिया गया है। सॉलिड वेस्ट प्लांट के पास भी एक और पार्क बनाने की योजना है।निवर्तमान अध्यक्ष राजेश उराँव ने कहा कि उनके कार्यकाल में कई योजनाओं को स्वीकृति दी गई थी जो अब पूरी हो रही है । बुंडू नगरपंचायत जल्द ही झारखंड का एक मॉडल सिटी बनेगा । सम्मेलन में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच पौधों का भी वितरण किया गया । तत्पश्चात् नगर पंचायत भवन कार्यालय के दूसरे तल्ले एवं बडा तलाब के किनारे स्थित एक्वा चिल्ड्रन पार्क तथा मछली घर का उद्घाटन भी विधायक विकास कुमार मुंडा ने किया। विधायक, एसडीएम, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश उराँव, पार्षदों, पत्रकारों द्वारा पौधारोपण भी किया गया ।