प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए रविवार को राजेंद्र विद्यालय परिसर स्थित बिहार एसोसियेसन सभागार में कैरियर कौसिलिंग कॉन्क्लेव का आयोजन किया।

Spread the love

इस आयोजन में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर के स्कूलो के 1000 से अधिक बच्चो को भविष्य निर्माण की बारीकियों को सरल तरीके से बताया। उनके साथ बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चेयरमैन डॉ शिव कुमार सिंह ने भी दृश्य श्रव्य माध्यम से बच्चो की कैरियर संबंधी जिज्ञासा को शांत किया। एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा की कैरियर को लेकर छात्र कोई कंफ्यूजन न रखे बल्कि जिस कार्य में मन लगता हो वही करे। उन्होंने कहा की लक्ष्य निर्धारित कर सदैव अपने सामने रखे और अपना एक भी वक्त बेकार कामों में जाया न करे।

उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चो के इंटरेस्ट को समझते हुए उसी दिशा में प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। एसएसपी ने कहा कि बिना रुचि के इंजीनियर बने तो पूल गिरेंगे ही और बगैर जुनून के डॉक्टर बने तो सर्जरी के बाद पेट में कैंची छूटेगा ही। उन्होंने इस दौरान छात्रों से कहा की संस्थान या रैंक के बजाय बेहतर संगति में रह कर अच्छा ज्ञान प्राप्त करे। डा शिव कुमार सिंह ने बताया कि इस दौर में आर्ट, साइंस और कॉमर्स में दाखिले की होड़ के बजाय अपने पसंद के क्षेत्र में उम्दा काम करे। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सैकड़ों प्रश्न अतिथि वक्ताओं के समक्ष रखे जिनका दोनो अतिथियों ने पूरी तन्मयता के साथ उत्तर दिया। संदीप सवर्ण ने विषय प्रवेश किया जबकि संचालन अंतरा बोस ने किया। इस दौरान बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन चौधरी, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय, इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह, दैनिक भास्कर के संपादक डॉ संजय पांडे समेत विभिन्न स्कूल के शिक्षक मौजूद थे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन को बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, श्रीलेडर्स और मिस्ट प्लस का भी सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *