
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
बुंडू के लोटेहातु गाँव में पक्का नहर निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक विकास कुमार मुंडा ने किया । उक्त निर्माण कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल, खूँटी अंतर्गत जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जा रहा है । योजना की प्राक्कलित राशि लगभग 98 लाख रुपये है, जबकि नहर की कुल लंबाई 870 मीटर है । विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि यह कृषि प्रधान क्षेत्र है। सिंचाई व्यवस्था से किसानों को अत्यंत लाभ होगा । कच्चे नहरों में काफ़ी पानी बर्बाद हो जाता है, इस कारण क्षेत्र के सभी कच्चे नहरों के पक्की करण कराने के प्रति वे प्रयास रत हैं । उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष में क्षेत्र के शत प्रतिशत नहरों को पक्का बना लिया जाएगा ।ईधर विधायक विकाश सिंह।मुंडा ने गाँव मेंआम जनताओ का कई समस्याएं भी सुना और विधायक ने कहा कि बहुत ही जल्द हर समस्या का समाधान किया जाएगा